My add

Namaj kayam karo

Thursday, January 26, 2017

Gause Azam ki karamat

शाने गौसे आज़म
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिसने जामा मस्जिद के मिम्बर पर खड़े होकर ये ऐलान किया :- क़दमी हाज़िही अला रक्बती कुल्ली वलीइल्ला ह !
तर्जुमा:- मेरा क़दम तमाम औलिया की गर्दनों पर है ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिसने बारह साल पहले डूबी हुई कश्ती को बारातियों के साथ ज़िन्दा निकाला सिर्फ एक पल में।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिनके हुजर-ए-पाक में एक चोर चोरी की नियत से आया तो वक़्त का क़ुतुब बन गया ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिन्होंने एक हज़ार साल पुरानी क़ब्र को ठोकर मार कर मुर्दे को ज़िन्दा कर दिया ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिन्होंने अपने धोबी को हुक़्म दिया के क़ब्र में मुन्कर नक़िर सवाल पूछे तो कह देना मैं गौसे आज़म का धोबी हूँ तो बख्शा जाएगा ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिन्होंने माँ के पेट में ही 11 पारे हिफ्ज़ किए ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जो अपने मुरीदों के लिए इर्शाद फरमातें हैं के जब तक मेरा एक एक मुरीद जन्नत में नही चला जाए तब तक अब्दुल क़ादीर जन्नत में नही जाएगा ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिन्होंने ये फ़रमाया के मैं मशरिक़ में रहूँ और मेरा मुरीद मगरीब में मुझे पुकारेगा तो मैं फ़ौरन उसकी मदद को आएगा ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिन्होंने इस्लाम को ज़िन्दा किया ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिन्होंने फ़रमाया जो मुझे अपना पीर मानेगा वो मेरा मुरीद है ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिन्होंने फ़रमाया सूरज और चाँद भी तब तक तुलु व गुरूब नही होते जब तक मैं इजाज़त नही देदूं ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिन्होंने फ़रमाया सारे ज़माने पर मेरी नज़र है सारे आलम को मैं ऐसे देखता हूँ जैसे रखा मेरी हतेली पर राई का दाना ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिन्होंने फ़रमाया मैं इंसानों का ही नही बल्कि जिन्नातो का भी पीर हूँ ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिनका नाम अगर कोई सामान पर लिख दिया जाए तो वो सामान कभी चोरी नही होता ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🅰 - कौन है गौसे आज़म ?
🅱 - जिन्होंने फ़रमाया वक़्त मुझे सलाम करता है तब समय के मुताबिक़ आगे बढ़ता है ।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
तेरी सरकार में लाता है रज़ा उसको शफ़िह जो मेरा गौस है और लाड़ला बेटा तेरा ...
मिट गए मिटते है मिट जाएँगे दुश्मन तेरे ना मिटा है ना मिटेगा कभी चर्चा तेरा l
फख्र से कहो सुन्नियों हम क़ादरी हैं.